Hindi, asked by sanjaywelde, 7 months ago

पालतु जानवरों के प्रति अच्छा व्यवहार होना चाहिए | इस विषय पर अपने विचार लिखिए ​

Answers

Answered by vikashupadhyay162
4

Answer:

paltu janvaro k sath hame hamesa acha byovhar karna chahiye kyo ki vo bhi vakt aane par hmari sahayta karte h

Answered by itztalentedprincess
5

प्रश्न:-

  • पालतू जानवरो के प्रति हमें सौहार्द पूर्ण व्यवहार करना चाहिए। इस संबंध मे अपने विचार लिखिए।

उत्तर:-

  • पालतू जानवर या पशु पक्षी हमारे प्राकृतिक को सुंदर बनाते हैं I हमें बहुत अच्छा जीवन देते हैं और यह बहुत ही अच्छी बात है I लेकिन इस संसार में कुछ दुष्ट लोग है जो पक्षी या पालतू जानवर को मारते हैं और उसे बेचकर पैसे कमाते हैं I जो कि बहुत ही गलत बात है क्योंकि अगर हमें कोई मारता है तो हमें कितना दर्द सहना पड़ता है I उसी तरह पालतू जानवर पशु - पक्षी भी हमारी तरह एक इंसान है लेकिन वह इंसान की तरह बोल नहीं पाते लेकिन वह इंसान वह भी खाना खाते हैं, वह भी अपना जीवन जीते हैं ठीक उसी का अगर हम उसने मारेंगे तो उन्हें भी दर्द होगा जैसे हमें कोई मारता है तो दर्द होता है I इसलिए हमें पालतू जानवर और पक्षी पक्षी का ख्याल रखना चाहिए उन्हें मारना नहीं चाहिए उन्हें हमेशा अच्छे से रखना चाहिए I वह हमारे प्राकृतिक को अच्छा रूप देते हैं और संतुलन बनाए रखते हैं I हमें उनका आदर करना चाहिए I हमारा राष्ट्रीय पशु 'बाघ' है ।कुछ जानवर हमारे देश में ऐसे भी हैं जिनकी संख्या बहुत ही कम है।हमें उन्हें नहीं मरना चाहिये। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा राष्ट्रीय पक्षी "मोर" है I जब बरसात होती है तब हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर नाचता है और यह दृश्य बहुत ही सुंदर रहता है इसे देखने के लिए बहुत लोग उत्सुक रहते हैं I और जैसा कि आप यह भी जानते होंगे कि हमारे देश में गाय को माता माना जाता है "गौमाता" हिंदू धर्म में I इसमें कोई बुराई भी नहीं है मुझे तो यह कहना चाहिए कि संसार के सारे जानवर और पक्षी पक्षी को भगवान की तरह पूजन किया जाए I कुछ जानवर ऐसे भी है जो हमारी रक्षा करते हैं जैसे चोर डाकू और इनमें से एक है "कुत्ता" जो कि हमारे घर की रक्षा करता है जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो यह कुत्ता छोड़ दा को या किसी भी अजनबी को घर में आने से रोकता है I और हमें प्लास्टिक से चीजें रास्ते में नहीं फेकनी चाहिए क्योंकि कुछ जानवर से खाते हैं और इसे खाने से वह बीमार पड़ जाते हैं I जिसकी वजह से हमारे देश में बहुत से ऐसे जानवर है जो बीमार पड़ जाते हैं लेकिन उन्हें कोई अस्पताल नहीं ले जाता और इससे हमें भी हानि हो सकती है I हमारे देश में बहुत से जानवर है I जानवर और पक्षी पक्षी हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं इसलिए हमें भी उनका आदर करना चाहिए मैं आशा करती हूं कि राष्ट्र के सभी लोग मेरी बात को समझेंगे I

  • ⚛जय हिंद जय भारत

___________________________________________________________

Similar questions