पालतु पशुओं के बारें में अपने विचार लिखो
Paltu Pashu ke bare mein Apne vichar likho
Answers
छोटे तोते जिन्हें अँगरेज़ी मैं पैराकीट या बैजी के नाम से जाना जाता है आपस में हमेशा प्यार से रहतें है और लड़ाई तो भूले भटके ही करते हैं. जब देखो चोंच से चोंच मिलाये प्यार करते रहते हैं. शायद इसी लिए इन्हें लव बर्ड के नाम से भी जाना जाता है. लव बर्ड को अगर साथ रहने का अवसर मिले तो वो अपना जीवन साथी को कभी नहीं बदलते. नर मादा एक दुसरे का अत्याधिक ध्यान रखते हैं.
एक साल से अधिक आयु हो जाने पर एक मादा ६-८ अंडे देती है. मादा अण्डों को १८ -२० दिन तक सेती है. इस दौरान वो कभी कभार पानी पीने या पेट हल्का करने अपने घोंसले या छोटी सी मटकी से बाहर आती है. अंडों के सेना तपस्या करने के समान ही है. सब अण्डों से बच्चे निकलने में भी ८-१० दिन और लग जाते हैं. बच्चों की आँखें करीब १५ दिनों बाद खुलती हैं. लगभग एक महीने से ऊपर मादा को उसके घोंसले में ही खाना खिलाने की जिम्मेदारी नर बखूबी निभाता है. मादा नर से मिला खाना बच्चों की चोंच मे डाल कर उनका पेट भरती है.
Hope it is helpful.