Hindi, asked by sakshikraut12685, 1 month ago

पालतू पशू पक्षीओ के साथ आपना अनुभव बताईए।​

Answers

Answered by ShashikantKumarGupta
2

मेरा पालतू जानवर पर निबंध

दुनिया भर के लोग पालतू पशु रखने के शौकीन हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों के पास कुत्ते और बिल्लियाँ देखने को मिलती हैं वही कई लोग इस प्रथा को तोड़कर खरगोश, कछुए, सांप, बंदर, घोड़ें और पता नहीं क्या-क्या पालते हैं। पालतू जानवरों को अपने पास रखना अच्छा है। जो लोग पालतू जानवरों को पालते हैं वे सभी को ऐसा करने की सलाह देते हैं। ज्यादातर लोग जानवरों को अपने प्यार दिखाने के लिए पालते हैं जबकि दूसरें लोग सुरक्षा तथा जानवरों के साथ समय बिताने आदि के उद्देश्य से पालते हैं। हालांकि जो भी मामला हो पालतू जानवर अंततः परिवार का अभिन्न अंग बन जाता है

I hope it is helpful for you

Similar questions