पालत पश-पक्षियों के बारे में जानकारी ललखिए
Answers
Answer:
या पशु पक्षियों को पालने का हमारे जीवन पर कोई असर पड़ता है ? हर पशु और हर पक्षी के अन्दर एक विशेष तरह की तरंग होती है. उस तरंग के कारण उस पशु या पक्षी का असर हमारे ऊपर पड़ता है. पशु पक्षी के रंग और उसकी आदतों का भी हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक दशा पर असर पड़ता है.
पालतू पशुओं से किस्मत का नाता
पालतू पशुओं से किस्मत का नाता
प्रज्ञा बाजपेयी
नई दिल्ली,
10 दिसंबर 2017,
अपडेटेड 5:53 PM IST
क्या पशु पक्षियों को पालने का हमारे जीवन पर कोई असर पड़ता है ? हर पशु और हर पक्षी के अन्दर एक विशेष तरह की तरंग होती है. उस तरंग के कारण उस पशु या पक्षी का असर हमारे ऊपर पड़ता है. पशु पक्षी के रंग और उसकी आदतों का भी हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक दशा पर असर पड़ता है. हमारे जीवन पर यह असर कभी कभी बहुत ज्यादा होता है और कभी कभी बहुत कम. हम जितना ही पशु पक्षी के निकट रहेंगे उनका प्रभाव हमारे ऊपर उतना ही ज्यादा होगा. आइए जानते हैं क्या होता है इन पालतू पशुओं का हमारे जीवन पर असर...
कुत्ते को पालने का किस तरह का असर हो सकता है?
- कुत्ता सबसे ज्यादा बुद्धिमान , वफ़ादार और दूरदर्शी प्राणी है
- इसे भैरव की सवारी माना जाता है , और इसका सम्बन्ध राहु , केतु या शनि से जोड़ा जाता है
- कुत्ता पालने से मानसिक अवसाद दूर होता है , साथ ही आने वाली दुर्घटनाओं से रक्षा होती है
- काला कुत्ता शनि का प्रतीक है , भूरा राहु का प्रतीक है , और चितकबरा केतु का .
- अगर कुंडली में केतु ख़राब है तो कुत्ता नहीं पालना चाहिए
- पर अगर शनि ख़राब है तो कुत्ता जरूर पालना चाहिए
गाय और भैंस
- दोनों ही पशु दुधारू हैं और बहुत मेहनती भी
- गाय के वंश को शिव जी की सवारी माना जाता है , भैंस को यमराज की
Explanation:
please mark me as a brainlist answer