Hindi, asked by bohrasakshi20015, 1 year ago

पुलवामा हमला पर वाद विवाद के लिए लेख

Answers

Answered by mahi1234564
1

Answer:

14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला आतंकवादीयों द्वारा किया गया, जिसमें 45 सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। इस आतंकी हमले का जवाब भारत ने आतंकी हमले के 13 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालकोट इलाके पर एयर स्ट्राइक करके लिया।

जम्मू और कश्मीर, भारत में हुए हमले का स्थान।

स्थान

लेथिपुर, अवन्तिपोरा, पुलवामा, भारत

निर्देशांक

33°57′53″N 74°57′52″E / 33.964678°N 74.964519°E

तिथि

14 फ़रवरी 2019

15:59

लक्ष्य

सुरक्षा कर्मी

मृत्यु

कम से कम ४० सुरक्षाकर्मी और एक हमलावर

घायल

३५

अपराधी

जैश-ए-मोहम्मद

इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर एयर स्ट्राइक की जिसमें पाकिस्तान ने एफ-16 इस्तमाल किया जिसको भारतीय वायुयान मिंग-21 ने आसमान में ही अपनी जबरदस्त टक्कर से चूर कर दिया। परंतु वायुयानों की इस टक्कर में भारतीय वायुयान मिंग के कमांडर वर्तमान अभिनंदन पैराशूट से आस्मान में 25000 किमी० की उँचाई से कूद गये जो कि एक पाकिस्तानी इलाके में जाकर गिरे। भारत की चुनौती भरी मांग को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को शुक्रवार 01 मार्च 2019 को रात करीब 09:20 पर लौटाया गया।

[1] यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ जो एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया हमला था, जिसके परिणामस्वरूप ४० केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सुरक्षा कर्मियों की जान जा चुकी है।[2] इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।[3]

PLZ MARK ME AS BRAINLEIST

Similar questions