Hindi, asked by avnishjadhav383, 5 months ago

पिमालाखत साहित्यका पदनामदन रारा एक कर
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग ८० से १०० शब्दों में
कहानी लिखकर उसेशीर्षक दीजिए।
mi
शीर्षक
गांव में स्वच्छता
का अभाव होना
(२
(२)[ अस्वच्छता के कारण
हुई बिमारियाँ । ।
(गाँव स्वच्छ और स्वस्थ
होना
नवयुवक दल द्वारा
अभियान चलाना।
Redmi
गाँव को स्वच्छ ग्राम
पुरस्कार मिलना ।
स्वच्छता का उपकम
दूसरे गाँवो तक फैलाना।
आशा​

Answers

Answered by Ayush777777
1

स्वच्छता को अपनाने के साथ-साथ गाँव के वातावरण को साफ रखना भी आवश्यक है। गाँव के वातावरण को स्वच्छ रखे बगैर हम स्वच्छता को अपनी शैली नहीं बना पाएँगे। उदाहरण के लिए हम लोग अपने घरों को साफ रखते हैं लेकिन कूड़ा सड़कों पर फेंक देते हैं। घरेलू सोकेज पिट बनवाकर देखभाल नहीं करते जिससे पानी बाहर बह जाता है। छोटे बच्चे अपने घर के बाहर सार्वजनिक नालियों या सड़कों पर शौच करते हैं। गाँव की नालियाँ कीचड़- पानी से भरी रहती हैं। बाजार, विद्यालय तथा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े इत्यादि का ढेर लगा रहता है ।

इसके अलावा सार्वजनिक जल स्रोतों पर कीचड़ का ढेर पर्यावरण के लिए खतरा है। गाँव में नालियों का अभाव पानी का जमाव कर सकता है जिससे मच्छर पैदा होंगे। इसलिए हमें वातावरण साफ रखना चाहिए।

याद रखने वाली बाते :-

1. नियमित रूप से अपने गाँव की सफाई करें।

Similar questions