Geography, asked by neha529, 1 year ago

पैमाना मानचित्र के लिए आवश्यक है

Answers

Answered by adityakjha24
5
मानचित्र पर पैमाना का अर्थ है, मानचित्र पर दर्शाये गये दो बिंदुओं और उनके संगत धरातलीय जगहों के बीच दूरियों का अनुपात।

सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि धरातल व मानचित्र के दूरियों के अनुपात को मापक कहते हैं ।

उदाहरण के लिए धरातल पर दो स्थान के बीच के वास्तविक दूरी 1 कि.मी. को मानचित्र में 1 से. मी. द्वारा दर्शाया गया है तो 1 से. मी. = 1 कि.मी. उस मानचित्र का मापक या पैमाना होगा।

पैमाना मानचित्र के लिए इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर पैमाना नही होगा तो हम छोटे से पेज में पूरा मानचित्र (शहर, देश,विश्व ) को कवर नहीं कर पाएंगे ।हम मानचित्र में 1 कि मी . के लिए 1 कि मी का पेज तो इस्तेमाल नहीं कर सकते है ना ।



Hope it helps
Similar questions