Hindi, asked by vanshpatne56, 4 months ago

पु.
मोपाल परिवहन निगम के महाप्रबंधक
के नाम लगभग 60सन०शलदो
पत्र लिखिए जिसमे बस
कंडक्टर के अमर व्यवहार की
शिकायत की गरो

एक​

Answers

Answered by MickyMouse007
3

Answer:

डी०टी० सी० बस कर्मचारी के दुर्व्यवहार के संबंध में डी०टी० सी० के महाप्रबंधक को शिकायती पत्र

सेवा में,

महाप्रबंधक

दिल्ली परिवहन निगम,

धौलपुर हाउस,

नई दिल्ली  

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं जनकपुरी का निवासी हूँ। मैं प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे जनकपुरी बस नंबर 832 से कश्मीरी गेट के लिए यात्रा करता हूँ। इस बस का कंडक्टर यात्रियों के साथ काफी दुर्व्यवहार करता है। बस स्टॉप आने पर बस नहीं रोकता है। महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के साथ भी उसका व्यव्हार अच्छा नहीं है।  

अतः आपसे अनुरोध है कि इस बस कंडक्टर को यहाँ से हटा दिया जाये अथवा यात्रियों के साथ शिष्ट व्यवहार करने की हिदायत दें। आशा है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आप उचित करवाई करेंगे।  

Explanation:

Attachments:
Similar questions