पानी अर्थात जलसंरकषण हेतु 160 शब्दो मे निबंध लिखिए।
Answers
Answer:
ईश्वर के द्वारा धरती पर हमारे जीवन के लिये जल एक अनमोल उपहार है। धरती पर जल की उपलब्धता के अनुसार हम अपने जीवन में जल के महत्व को समझ सकते हैं। धरती पर मौजूद हर चीज और सभी जीव-जन्तुओं को पानी की जरुरत है जैसे इंसान, जानवर, पेड़-पौधे, कीड़े-मकौड़े और दूसरे जीव-जन्तु। धरती पर जल का संतुलन कुछ प्रक्रियाओं के द्वारा होता है जैसे वर्षा और वाष्पीकरण। पृथ्वी का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है जबकि, बेहद कम प्रतिशत जल अर्थात् स्वच्छ जल मानव इस्तेमाल के लिये उपलब्ध है। इसलिये, साफ पानी की कमी के साथ समस्या है जो यहाँ पर जीवन को समाप्त कर सकता है।
स्वच्छ जल जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण तत्व है। इसलिये भविष्य को सुरक्षित करने के लिये हमें जल संरक्षण की आवश्यकता है। अगर हम पानी को बचाते हैं, हम धरती पर पूरे विश्व और जीवन को बचाते हैं। जल सार्वभौमिक द्रावक कहलाता है इसलिये जीवन की गुणवत्ता को आश्वस्त करने के लिये ये मुख्य घटक है। हमें एक-साथ मिलकर बिना इसको प्रदूषित किये केवल जरुरत के अनुसार पानी इस्तेमाल करने की एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिये। पानी में दूसरी गंदगियों और औद्योगिक प्रदूषकों को मिलने से रोकने के द्वारा जल प्रदूषण से हमें हमारे जल को बचाना चाहिये। यहाँ पर उचित प्रदूषण प्रबंधन होना चाहिये जिसका सभी को पालन करना चाहिये।
Explanation: