"पानी बचाना कितना आवश्यक " विषय पर मयंक और सामाजिक विज्ञान शिक्षक के मध्य हुई बातचीत का संवाद लेखन कीजिए ।
Answers
Answer:
सामान्य रूप से दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद कहा जाता है। दो लोगों में हुई बातचीत को लिखना संवाद-लेखन कहलाता है। स्वाभाविकता-संवाद में स्वाभाविकता होनी चाहिए। पात्रों की अपनी स्थिति, संस्कार आदि को ध्यान में रखकर बोलना चाहिए।
राहुल : मयंक, तुम किस सोच में डूबे हुए हो ?
मयंक : राहुल, जब से मास्टर जी ने बताया कि धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है और उसमे से भी तीन प्रतिशत ही पीने योग्य है बाकी जल खारा है तब से मैं इसी विषय में ही सोच रहा हूँ ।
राहुल : हाँ मयंक, देखा जाय तो विषय गंभीर ही है ।जल से ही तो सारा जीवन है । यदि जल ही ना होता तो धरती पर जीवन भी संभव नहीं था । जल के कारण ही तो धरती पर जीवन की परिस्तिथि बनी।
मयंक : सही कह रहे तो राहुल । जल के कारण ही तो इंसानों और जानवरों को पेड़ पौधों से भोजन मिलता है ।
राहुल : अरे, जिन पेड़-पौधों से हमें भोजन और जीवन निर्वाह के लिए अन्य वस्तुएं प्राप्त होती हैं, उन पौधों के लिए भी तो जल आवश्यक है ।जल के बिना ना तो पेड़-पौधे ही नहीं होंगे धरती पर और ना ही पेड़-पौधों पर निर्भर करने वाले और जल में रहने वाले जीव-जंतु।
मयंक : जल के बिना तो इस संसार में कोई काम भी संभव नहीं है।
राहुल : तभी तो कहते हैं न कि जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना तक नहीं की जा सकती । इसीलिए इसे सोच समझ कर उपयोग में लाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी इसके महत्त्व को समझे और उन्हें सुविधा से अपना जीवन जी सके ।