Hindi, asked by coolkshitij3646, 1 year ago

पानी बर्बाद करने के बारे में हिंदी में मास्टर और नौकर के बीच वार्तालाप

Answers

Answered by Anonymous
0

घर में एक माली को एक नौकर रहते थे नौकर बहुत ही फिजूल खर्च था और वह पानी की बर्बादी बहुत ही ज्यादा करता था 1 दिन मालिक ने उसे बेफाल्तू में दो बाल्टी पानी फेंकते हुए देखा मालिक ने कहा अरे भाई यह पानी तुमने क्यों फेंका नौकर ने कहा नौकर ने कहा यह बाल्टी खाली नहीं थी इसलिए यह पानी में नहीं फेंक दिया कव्वाली मालिक ने उसे समझाते हुए कहा देखो तुम्हारे यहां पानी है तो इसकी कमी तुम्हें एहसास नहीं हो रही है तुम घर से बाहर निकलो जिनके घर पानी नहीं है उनसे पूछो जाकर इस पानी का इस्तेमाल 2 दिन तक करेंगे इसलिए पानी को जितना बचाएंगे उतना दूसरों के लिए मददगार साबित होगा वह यह सुनकर नौकर को समझ में आ गया उसने मालिक से माफी मांगी और आज के बाद मैं बात करूंगा



आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया सम्मान आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा धन्यवाद

Similar questions