Hindi, asked by pankhilstrm8e, 1 month ago

पानी के बादल से निकलकर पुनः बादल बनने के सफ़र को अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by Mousamibiswas98
2

Answer:

यदि हवा गर्म है तो उसमें अधिक मात्रा में जलवाष्प पाया जाता है। जब हवा में मौजूद नमी थोड़ी ठंडी हो जाती है, तब जलवाष्प और बर्फ एक साथ मिलकर बादल बन जाते हैं और बारिश, बर्फ़बारी, ओलों की वर्षा, शिलावृष्टि आदि के रूप में पृथ्वी पर गिरते हैं।

Answered by mayatomar3643
5

Answer:

समुद्र, झील, तालाब और नदियों का पानी सूरज की गर्मी से वाष्प बनकर ऊपर उठता है। इस वाष्प से बादल बनते हैं। ये बादल जब ठंडी हवा से टकराते हैं तो इनमें रहने वाले वाष्प के कण पानी की बूँद बन जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कमरे की हवा में रहने वाली वाष्प फ्रिज से निकाले गए ठंडे के कैन से टकरा कर पानी की बूँद बन जाती है।

Similar questions