Hindi, asked by saifsheikh6789op, 3 months ago

पानी की बर्बादी के विषय में पिता और पुत्र के बीच संवाद लिख​

Answers

Answered by muskanjangde861
15

Answer:

see the attachment

for answer

Attachments:
Answered by sayligajbhiye
26

Explanation:

पिता- बेटा! तुम पाइप से गाड़ी क्यों धो रहे हो?

पुत्र - पिताजी कार बहुत गंदी हो गई है, इसलिए पाइप लगाकर पानी से धो

रहा हूँ ।

पिता - बेटा ! तुम्हें पता है जितना पानी तुमने कार धोने में इस्तेमाल किया

है, उससे दस लोगों की प्यास बुझ सकती थी ।

पुत्र - वह कैसे पिताजी ?

पिता - बेटा , आजकल पानी की बहुत कमी होती जा रही है । कई लोगों

को तो पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है ।

पुत्र - हाँ! मैंने भी दूरदर्शन पर देखा है कि कई इलाकों में लोग पानी के

लिए तरस रहे हैं।

पिता- हाँ बेटा ! हमें पानी व्यर्थ नहीं करना चाहिए ।

पुत्र - मैं आपकी बात समझ गया हूँ। आज से मैं पानी बिलकुल बर्बाद नहीं

करूँगा ।

.

Similar questions