Hindi, asked by Lakshyatomar6321, 1 year ago

पिन कोड भी संख्याओं में लिखा गया एक पता है, कैसे?

Answers

Answered by nikitasingh79
240
पिन कोड को हिंदी भाषा में डाक सूचक संख्या कहा जाता है। यह एक ऐसी प्रणाली है जिसके द्वारा किसी स्थान विशेष को एक विशिष्ट सांख्यकी पहचान दी गई है। इसका प्रयोग वर्ष 1972 में आरंभ किया गया। भारत में पिन कोड 6 अंकों के होते हैं। पिन कोड का पहला अंक भारत देश के क्षेत्र को दर्शाता है। पहले दो अंक मिलकर इस क्षेत्र में उपस्थित डाक वृत्तो में से किसी एक डाक वृत्त को दर्शाते हैं। पहले 3 अंक मिलकर छंटाई/राजस्व जिले को दर्शाते हैं ,जबकि अंतिम तीन अंक सुपुर्दगी करने वाले डाकखाने का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस प्रकार पिन कोड डाक छांटने और उसे उचित क्षेत्र में पहुंचाने का कार्य सरल बना देते हैं। इसलिए पिन कोड को संख्याओं में लिखा एक पता कहते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by ronit7731
82

Answer:

this is your answer i hope you like this

Attachments:
Similar questions