History, asked by rajd5343, 11 months ago

पिन कोड व्यवस्था के अंतर्गत भारत को कितने क्षेत्रों में बांटा गया है ?

Answers

Answered by Anonymous
0

पिन कोड 1 दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू और कश्‍मीर, चंडीगढ़

पिन कोड 2 उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड

पिन कोड 3 राजस्‍थान, गुजरात, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली

पिन कोड 4 छत्तीसगढ़, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, गोवा

पिन कोड 5 आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यनाम (पुडुचेरी में एक जिला)

पिन कोड 6 केरल, तमिनलाडू, पुडुचेरी (यमन के जिले के अलावा), लक्षद्वीप

पिन कोड 7 पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, मेघालय, अंडमान और निकोबार दीप समूह

पिन कोड 8 बिहार, झारखण्‍ड

पिन कोड 9 सैन्‍य डाक खाना (एपीओ) और क्षेत्र डाक खाना (एफपीओ)


11 दिल्‍ली

12 और 13 हरियाणा

14 से 16 पंजाब

17 हिमाचल प्रदेश

18 से 19 जम्‍मू और कश्‍मीर

20 से 28 उत्तर प्रदेश

30 से 34 राजस्‍थान

36 से 39 गुजरात

40 से 44 महाराष्‍ट्र

45 से 49 मध्‍य प्रदेश

50 से 53 आंध्र प्रदेश

56 से 59 कर्नाटक

60 से 64 तमिलनाडु

67 से 69 केरल

70 से 74 पश्चिम बंगाल

75 से 77 उड़ीसा

78 असम

79 पूर्वोत्तर भारत

80 से 85 बिहार और झारखण्‍ड


Answered by Ninu2018
0

भारत में 9 पिन क्षेत्र हैं। पिन कोड का पहला अंक देश के क्षेत्र को दर्शाता है और यह डाक खाना किस क्षेत्र में स्थित है। दूसरा अंक उप क्षेत्र को दर्शाता है, तीसरे अंक से क्षेत्र के अंदर किसी विशेष जिले का संकेत मिलता है और अंतिम तीन अंक अलग अलग डाक खानों को आबंटित किए जाते हैं। ये सांख्यिक कोड भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार डाक को छांटने का कार्य अत्‍यंत सरल बना देते हैं।

Similar questions