Social Sciences, asked by sdiya1337, 1 year ago

पानी के गिलास में तैर रहा बर्फ का टुकड़ा जब पूरी तरह पिघल जाएगा, तब पानी का स्तर है

Answers

Answered by Shivamyadav4131
27
level is same because ice already take space in it
Answered by uttam840
14

पानी के गिलास में तैर रहा बर्फ का टुकड़ा जब पूरी तरह पिघल जाएगा, तब पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा.

बर्फ के पिघलने पर जल स्तर समान रहता है। एक तैरने वाली वस्तु अपने स्वयं के वजन के बराबर पानी की मात्रा को विस्थापित करती है।

जब पानी जम जाता है तो यह फैलता (विस्थापित) होता है. जमे हुए पानी के एक औंस में एक औंस तरल पानी की तुलना में अधिक मात्रा होती है  

जब पानी ठोस या गैस में बदलता है, तो पानी का केवल भौतिक रूप बदलता है इसके अणु समान रहते हैं

Similar questions