Economy, asked by sujeetgupta879532888, 4 months ago

पानी के कोई दो उपयोग लिखिए।​

Answers

Answered by PayalSil20
2

Explanation:

कृषि (Agriculture) 2. सिंचाई जल के मानक (Standard of Irrigation Water) 3. पीने के लिए (For Drinking) 4. जल का प्रयोग निलंबन तथा विलायक के रूप में (Use of Water as Suspension and Solvent) and a Few Others.

Answered by roopa2000
0

पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। पानी के बिना, दुनिया के सब जीव मर जाएंगे, पानी केवल पीने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा जीवन के उद्देश्यों जैसे स्नान, खाना पकाने, सफाई और कपड़े धोने आदि के लिए भी आवश्यक है। जल हाइड्रोजन के दो और ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिल कर बनता है।

पानी का उपयोग :

जैसे इमारतों, नहरों, घाटी, पुलों, जलघरों, जलकुंडों, नालियों एवं शक्तिघरों आदि के निर्माण में। जल का अन्य उपयोग खाना पकाने, सफाई करने, गर्म चीज को ठंडा करने, वाष्प शक्ति, परिवहन, सिंचाई व मछली पालन आदि कामों में किया जाता है।

पानी के कोई दो उपयोग:

  • सिंचाई : बेसिन में जल संसाधन का कुल उपलब्ध जल राशि का 44 प्रतिशत सिंचाई कार्यों में प्रयुक्त होता है।
  • औद्योगिक कार्य : औद्योगिक कारखानों के संचालन के लिये जल की खपत होती है।
  • शक्ति संसाधन के रूप में जल का उपयोग : ऊपरी महानदी बेसिन के दो वृह्द जलाशय परियोजना है।
  • नौ-परिवहन
  • मत्स्य पालन
Similar questions