Hindi, asked by yashi7058, 3 months ago

पानी की कहानी आपने पढी उसी प्रकार लोहे प्लास्टिक या किसी अन्य वस्तु की कहानी लिखने ` का प्रयास करे ?​

Answers

Answered by Beautylove
1

Answer:

प्रश्न 2.

“पानी की कहानी” पाठ में ओस की बूंद, अपनी कहानी स्वयं सुना रही है और लेखक केबल श्रोता है। इस आत्मकथात्मक शैली में आप भी किसी वस्तु का चुनाव करके कहानी लिखें।

उत्तर:

आत्मकथात्मक शैली में कुर्सी की कहानीकिसी समय मैं बाग में हरे-भरे पेड़ की शाखा थी। लालची मनुष्य ने अपने लोभ के कारण उस पेड़ को काटकर बेच दिया। एक पारखी लुहार ने मेरी जैसी कई शाखाओं को खरीद लिया। उसने मुझे सूखने को धूप में डाल दिया। क्या बताऊँ कितनी पीड़ा हुई थी, पर उससे भी ज्यादा पीड़ा तो तब मुझे हुई जब उसने मुझे मशीन से चीरकर कई भाग कर डाले। इन भागों में कुछ पटरे थे और कुछ लम्बे तने जैसे।

इन पटरों को उसने रंदे की मदद से चिकना किया। कुछ लकड़ियाँ काटकर मेरे पाए तैयार किए। अब उसने पाए, पटरे, हत्थे और पीठ का भाग जोड़ने के लिए जब कीलें ठोंकी तो मेरी जान निकलते-निकलते बची। मेरे तैयार होने पर उसने मेरे कुछ घावों में पीली मिट्टी भरी। फिर मुझे पूरी तरह पालिश करके बाजार में बेचने के लिए रख दिया जहाँ से तुमने मुझे खरीद लिया। तब से मैं तुम्हारे आराम का साधन बनी हुई हूँ।

Explanation:

mark me as brainlist please

Similar questions