Science, asked by Amandeepgrewal, 6 months ago

पानी की महानता निबंध 150 वर्ड्स​

Answers

Answered by asliharyanavigirl
1

Explanation:

पानी की महानता

पानी हमारे जीने के लिए सबसे मुख्य कारण है तुमको पता है कि अगर हम पानी ना पिए तो हमारी मृत्यु होने आवश्यक है परंतु अगर हम पानी को एक हफ्ते तक नया पिए तो भी हमारी मृत्यु होने आवश्यक है पानी आजकल हर चीज की जरूरत बन गया है जूते खाने के बाद हाथ धोना पैर धोना मुंह धोना और अभी इस समय में मैं तो पानी का बहुत महत्व है जैसे कि कोई हमको छोड़ दे तो हम को फिर से हाथ धोने इसलिए हमको कुछ डॉक्टरों ने सैनिटाइजर की भी सलाह दी है पानी से हम खाना बर्तन कपड़े धो सकते हैं सिर्फ हमारे लिए नहीं पौधों और जानवरों के लिए भी उतना ही आवश्यक है जितना हमारे लिए रोज सुबह उठकर पौधों में पानी डालना अपने जानवर पालतू जानवर को पानी पिलाना यह भी आजकल हमारा एक काम ही हो गया है हम कुछ भी कर ले पानी के बिना हम नहीं जी सकते और पानी बचाओ यह सब हमारे मिशन बिहार

Similar questions