पानी का महत्व बताते हुए अपने भाई या बहन को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
Hope it helps you
If your satisfied with the answer make me as brainliest as possible
प्रिय शिवम और रौशनी
तुम सबको मेरा प्यार!
पानी का जैसे दुरुपयोग हो रहा है उससे यह स्थिति तो आनी ही थी। लोगों ने पानी के महत्व को कभी नहीं समझा और आज भी इसका समझदारी से प्रयोग नहीं किया जा रहा। अभी तो यह एक चेतावनी है कि अब भी अगर हम नहीं समझे तो आने वाले समय में मुश्किल हमारे आने वाली पीढ़ी को ही होने वाली है।
हमें जल संरक्षण के महत्व को समझना होगा। पानी का सही इस्तेमाल करना होगा। जैसे गाड़ी अथवा घर के फर्श को को चलते पानी से पाइप लगाकर धोना बन्द करना चाहिए। RO को भरते समय जो पानी वेस्ट होता है उस पानी का इस्तेमाल बर्तन अथवा कपड़े धोने के लिए पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनसे हम पानी बचा सकते हैं। मुझे आशा है कि तुम भी ऐसा ही करोगे और दूसरों को भी पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित करोगे।
तुम्हारी बहन
आकांशी