पानी का महत्व के विषय में अपने और अपने मित्र के बीच संवाद लिखें
Answers
पानी का महत्व के विषय में अपने और अपने मित्र के बीच संवाद :
मित्र 1 : मोहन क्या इतने परेशान क्यों हो ?
मित्र 2 : राम , हमारे कॉलोनी में 2 दिन से पानी नहीं आ रहा है | पानी के बिना बहुत मुश्किल हो रही है |
मित्र 1 : सही कह रहे हो , पानी के बिना बहुत मुश्किल होती है |
मित्र 2 : मुझे अब पानी का महत्व समझ आ रहा है , अब याद आ रही है , जब मैं पानी को ऐसे ही व्यस्त बहाता था |
मित्र 1 : सच्च में , पानी के बिना हम कुछ नहीं कर सकते है | पानी का हमारे जीवन में बहुत महत्व है |
मित्र 2 : पानी है तो , तभी जीवन संभव है | पानी के बिना हम कुछ नहीं कर सकते है |
मित्र 1 : सही में , पानी हो तो , सभी काम करना मुश्किल लगते है , पानी है तो जीवन है |
मित्र 2 : पानी है तो कल है , पानी है तो हमारा जीवन है जीवन है तो ये पर्यावरण है |
मित्र 1 : मुझे अब समझा गया , पानी का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए , पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए |
मित्र 2 : सही कर रहे हो , यदि आज पानी को नहीं बचाया तो , तो हम सब का जीवन खतरे में है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3700126
Note bandi pr do mitro k samvad in Hindi