पानी किन-किन कारणों से दूषित होता है?
Answers
Answered by
7
Answer:
पानी के दूषित होने के कारण:
जल प्रदूषण के प्राकृतिक स्रोत- प्राकृतिक रूप से जल का प्रदूषण जल में भूक्षरण।
खनिज पदार्थ।
पौधों की पत्तियों एवं ह्यूमस पदार्थ तथा प्राणियों के मल-मूत्र आदि मिलने के कारण होता है।
□■□■□■□■■■□■□■□■□■□■□
:) follow me
Answered by
0
पानी किन-किन कारणों से दूषित होता है?
पानी प्रदूषित होने के अनेक कारण हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
- हम पानी में निरंतर कूड़ा करकट, कचरा, प्लास्टिक आदि डालते रहते हैं, जिससे पानी प्रदूषित होता रहता है।
- औद्योगिक कल कारखाने भी पानी को प्रदूषित करने का प्रमुख कारण है, जिनका अपशिष्ट पदार्थ नदियों तालाबों आदि में प्रवाहित होता है, जिससे पानी प्रदूषित होता है।
- नदियों, तालाबों आदि के किनारे होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी पानी को प्रदूषित करने का मुख्य कारण है।
- हम धार्मिक क्रियाकलापों से संबंधित सामग्री जैसे फूल-माला आदि पानी में डालते रहते हैं जिससे पानी प्रदूषित होता रहता है।
Similar questions