पानी के संकट का ख और
कारण पानी की फिजलखानी है कहा
मुख्य
में पाँच-पाँच के समूह में बाल्चौत करो
जोर बताओ कि
अपनी रोजगार की
जिंदगी में पानी की बचा करने के
लिए हम क्या-क्या उपाय कर सकते
हो
help me please
Answers
Answer:
) नल का पानी बचाएँ: घरेलू काम जैसे दाढ़ी बनाते, दाँत साफ, स्नान करते, बरतन और हाथ धोते समय नल बन्द रखें। नहाते समय, साबुन लगाने के दौरान नल बन्द रखें और उतनी ही देर नल खुला रखें जितनी देर पानी साबुन निकालने के लिए आवश्यक हो। नल बन्द होते समय पानी का तापमान बदलने के लिए एक मुड़ने वाला वाल्व लें और उसे फव्वारा नल के पीछे लगा दें।
2) टपकती हुई पाइपलाइन की जाँच करें, खास तौर पर रिसने वाले फ्लश टैंक और नल: हर रिसने वाली पानी के उपकरण को ठीक करवाए। बिना आवाज़ के टपकने वाले फ्लश टैंक से प्रतिदिन 30-500 गैलन पानी बरबाद हो सकता है!
3) छोटा शावर स्नान लें: एक टाइमर, घड़ी या स्टॉपवाच अपने साथ स्नानघर ले जाएं और कम समय में स्नान करने की चुनौती लें। नहाते समय संगीत सुनकर और स्नान के समय को गानों की संख्या से चुनौती करें। शावर के बाहर दाढ़ी बनायें या दाढ़ी बनाते समय शावर बंद रखें।
नहाने के बदले शावर का प्रयोग करें। नहाने से आप 100 लीटर तक पानी इस्तेमाल करते हैं! शावर में नहाने से 100 लीटर का एक तिहाई से भी कम पानी का प्रयोग होता है।
शावर के नल के पीछे फिट होने वाला वाल्व लगाए। यह वाल्व सस्ते हैं और आसानी से लगाया जा सकता है। उतना ही पानी लें जितने से आप भीग जाएं। फिर, पानी का तापमान बनाये रखने के लिए वाल्व को तब तक बन्द रखें जब तक आप साबुन न लगा लें। उसके बाद शावर खोलें और साबुन धो लें।
Explanation:
make brain list and like my answer :-)