Hindi, asked by nagasrigraphka57, 6 months ago

पानी किस मुख्य कारण से इतना दुर्लभ हो गया है l

Answers

Answered by Anonymous
11

यद्यपि जल इस ग्रह का सर्वाधिक उपलब्ध संसाधन है तथापि मानव उपयोग के लिए यह तेजी से दुर्लभ होता जा रहा है। समस्त जल संसाधन का 97.4 प्रतिशत भाग खारे पानी का है; 1.8 प्रतिशत बर्फ के रूप में है और केवल 0.8 प्रतिशत भाग ही मीठे पानी के रूप में उपलब्ध है और यही जीवन, विकास और पर्यावरण को कायम रखे हुए है।

Hope it helps u ♡!!

Similar questions