पानी की समस्या के लिए प्रार्थना पत्र
Answers
Answer:
सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
६५-८६४ कुशीनगर
राजस्थान
दिनांक : 20 मार्च 2020
विषय : जल की समस्या के लिए पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं कुशीनगर राजस्थान का एक स्थानीय निवासी हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं हमारे इलाके में पानी की बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है । सभी जल स्रोत , नदियां , तालाब सूख चुके हैं । पीने का पानी हम सब बहुत दूर से लाते हैं । कुछ दिनों पहले पानी का टैंकर आया था लेकिन उसमें उतना पानी नहीं था , जिससे हम लोगों का गुजारा हो सके । पानी का टैंकर भी सप्ताह में 2 दिन ही आता है । हमने इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । हम आपसे यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारे यहां का जल संकट दूर करें ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया जल्द से जल्द इस पानी की समस्या को दूर करें ।
भवदीय
माखनलाल
सेवा में,
माननीय जल अधिकारी
महोदय, कोलकाता,
दिनांक- 21.03.2020
विषय- जल की समस्या के समाधान हेतु।
महोदय,
मैं शान्वी कुमारी , जिला - बनकुरा की रहने वाली हूं |
हमारे घर के नलो में पीने का पानी गंदा और दूषित आ रहा हैं। मैं न्यू एरिया की निवासी हूँ। जो पानी पीने के लिए हमारे घर के नलों में आ रहा है उसे पीने और अन्य किसी प्रयोग में भी लेने से हमारा स्वास्थय खराब होने का डर हैं | पानी में अमोनिया की मात्रा अधिक है , जिसे पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं है| मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।
धन्यवाद
शान्वी कुमारी
स्थानीय निवासी |