Hindi, asked by Iqrazafar, 1 year ago

पानी की समस्या की पुर्ती के लिये जल विभाग
को पत्र??
pls send me answer I want ​

Answers

Answered by yunuskhanj786
1

सेवा में,

माननीय जल अधिकारी

महोदय, दी - दी कोलोनी,

ओखला, नई दिल्ली - ११००३४

दिनांक-- (Your own)

विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम सुरेश पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।

मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।

यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।

पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।

आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।

धन्यवाद।

करन अधिकारी

स्थानीय वासी

Answered by shree972878
0

Answer:

सेवा में,

प्रबंध निदेशक,

उत्तर प्रदेश जल निगम

लखनऊ 75

विषय:-पानी की समस्या के समाधान के लिए पत्र।

महोदय,

मैं रजनीश कुमार, ग्राम दखिनवारा, पोस्ट-इनायत नगर, जिला लखनऊ का रहने वाला हूं। हमारे गांव में पेयजल की समस्या बहुत भयंकर और दुखदाई है ‌। हमारे गांव में कुल मिलाकर 7 सरकारी हैंडपंप हैं। और लगभग सभी घरों में निजी हैंडपंप है। लेकिन भूजल स्तर नीचे चला जाने के कारण पीने का पानी दुर्लभ हो गया है। एक दो सरकारी हैंडपंप में पानी आता है परंतु उसमें आयरन और अमोनिया की मात्रा इतनी ज्यादा है कि वह पीने के लिए अहितकर है।

खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए ट्यूबवेल प्राय सूखने लगे हैं। उनके कारण भूजल स्तर और कम होने लगा है। अतः महोदय आपसे यह निवेदन है कि सरकारी हैंडपंप की अधिक गहराई तक बोरिंग की जाए। साथ वर्षा जल के संरक्षण वह नए तालाब खुदवाने जाए जिससे पानी की समस्या दूर हो सके। इस समस्या के प्रबंध में आपकी तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा है।

धन्यवाद

Similar questions