पानी की समस्या को दूर करने के लिए अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास एक आवेदन पत्र लिखे
Answers
पानी की समस्या दूर करने हेतु पत्र।
Explanation:
बी ब्लॉक,
राजौरी गार्डन
नई दिल्ली- 110045
12.05.2019
सेवा में,
प्रखंड विकास पदाधिकारी जी,
दिल्ली नगर निगम,
नई दिल्ली - 110045
विषय: पानी की समस्या दूर करने हेतु पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र श्री गार्डन बी ब्लॉक की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। यहां पर पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और थोड़ा बहुत जो पानी आप ही रहा है उसमें भी काफी बदबू आ रही है। इस बदबू वाले पानी को पीने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाए ।
धन्यवाद
भवदीय
राकेश मिश्रा।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246