Hindi, asked by gouravjaat3456, 4 months ago

पानी की समस्या पर दो महिलाओं के बीच संवाद​

Answers

Answered by Anonymous
13

 \: \huge\mathfrak\red{question}

पानी की समस्या पर दो महिलाओं के बीच संवाद

 \: \huge\mathfrak\red{answer}

पानी की समस्या को देखते हैं औरत के बीच सामवेद लेखन

विना: क्या हुआ इतनी परेशान क्यों हो।

मीना :क्या बताऊँ, पानी की इतनी समस्या हो गई है।

विना; गर्मी शुरु हो गई अब तो समस्या आनी है।

मीना :हां, और ऊपर से यह रोज रोज समय से पहले पानी की कमी हम सबको मार ही डालेगी।

विना :पानी वाला भी तीसरे दिन पानी देता है, हमारे परिवार का गुज़ारा नहीं हो पता।

मीना :सही कह रही हो, गर्मी के समय कोई मेहमान नहीं आने चाहिए.

विना : पानी की कमी से बच्चों को बिना पानी के स्कूल में भेजना पड़ रहा है।

मीना : मैं तो कपड़े नहीं धो पाए रही हूं पानी के वजह से।

विना : इतना कम पानी आता है खाना बनाने और बर्तन का गुज़ारा हो पाता है।

मीना: गर्मी में ऐसे समय निकालना पड़ना।

Hope it helps uh

Similar questions