पानी की समस्या पर दो महिलाओं के बीच संवाद
Answers
Answered by
13
पानी की समस्या पर दो महिलाओं के बीच संवाद
पानी की समस्या को देखते हैं औरत के बीच सामवेद लेखन
विना: क्या हुआ इतनी परेशान क्यों हो।
मीना :क्या बताऊँ, पानी की इतनी समस्या हो गई है।
विना; गर्मी शुरु हो गई अब तो समस्या आनी है।
मीना :हां, और ऊपर से यह रोज रोज समय से पहले पानी की कमी हम सबको मार ही डालेगी।
विना :पानी वाला भी तीसरे दिन पानी देता है, हमारे परिवार का गुज़ारा नहीं हो पता।
मीना :सही कह रही हो, गर्मी के समय कोई मेहमान नहीं आने चाहिए.
विना : पानी की कमी से बच्चों को बिना पानी के स्कूल में भेजना पड़ रहा है।
मीना : मैं तो कपड़े नहीं धो पाए रही हूं पानी के वजह से।
विना : इतना कम पानी आता है खाना बनाने और बर्तन का गुज़ारा हो पाता है।
मीना: गर्मी में ऐसे समय निकालना पड़ना।
Hope it helps uh ❤☺
Similar questions