Hindi, asked by lalayiamanjhi, 2 months ago

पानी के दो प्रमुख कार्य लिखिए​

Answers

Answered by ravishankarbhagat06
0

पानी के दो प्रमुख कार्य लिखिए

Answered by shishir303
1

पानी के अनेक प्रमुख कार्य है, उनमें से दो प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं...

पेयजल : पानी पेयजल का एक आवश्यक स्रोत है। बिना पानी के इस संसार में कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता। पानी प्राणियों के लिए जीवनदायी द्रव के रुप में अपने सबसे अहम भूमिका निभाता है।

सिंचाई हेतु : पानी के माध्यम से कृषि कार्य में सिंचाई की जाती है, जिससे अनाज उत्पन्न होता है, जो मानव की दूसरी सबसे बड़ी आवश्यकता है। खाद पदार्थों के बिना कोई भी प्राणी अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता। यदि पानी नहीं हो तो कृषि नहीं होगी।

#SPJ3

Similar questions