Hindi, asked by bsmita449, 9 months ago

पानी की विशेषता बताइए​

Answers

Answered by santosh819883
4

Answer:

जल सामान्य तापमान और दबाव में एक फीका, बिना गंध वाला तरल है। जल और बर्फ़ का रंग बहुत ही हल्के नीला होता है, हालांकि जल कम मात्रा में रंगहीन लगता है। बर्फ भी रंगहीन लगती है और जल वाष्प मूलतः एक गैस के रूप में अदृश्य होता है।

Answered by dgmellekettil
0

Answer: पानी एक ऐसा पदार्थ है जिसकी विशेषताएं अनगिनत है उनमें से कुछ विशेषताएं कुछ इस प्रकार है:

Explanation:

  • पानी की विशेषता - जल गंधहीन एक तरल अवयव है ,जो पृथ्वी में छुपे हुए तत्वों को बाहर लाने में सक्षम है।
  • जल की तीन अवस्थाएं होती है -ठोस ,द्रव और गैस। ठोस अवस्था के रूप का उदाहरण हम हिमखंडों, बर्फ के पहाड़ों ,को ले सकते हैं।
  • द्रव अवस्था का उदाहरण हम तालाबों, नदियों को ले सकते हैं और गैस की अवस्था में भाप को उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं।
  • मानव शरीर में 70% जल की मात्रा होती है इसी से हम उसकी विशेषता देख सकते हैं पूरा संसार का तीन भाग पानी से घिरा हुआ है, इसके बावजूद अगर दो-तीन वर्षों तक सामान्य से 25% कम वर्षा होती है तो पूरी पृथ्वी मछली के समान तड़पने लगती है।
  • आध्यात्मिक दृष्टि से सृष्टि के पंच तत्व में" क्षिति जल पावक गगन समीरा" के आधार पर जल का महत्वपूर्ण स्थान है ।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार जीवन की उत्पत्ति जल से मानी जाती हैं
  • पानी मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है ,पानी प्रकृति के द्वारा प्रदत एक अद्भुत वरदान है।
  • पानी में औषधीय गुण होते हैं ,बहुत सारे रोग तो सिर्फ पानी की सही मात्रा में लेने से दूर हो जाते हैं ।जल का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को तनाव से मुक्ति मिलती है, साथ ही शारीरिक और मानसिक थकान नष्ट हो जाता है ।जल अपने साथ सभी गंदगी को बहा ले जाती है।
  • अगर हम सुबह सोकर उठने के पश्चात जल का सेवन करें तो कब्ज की समस्या से हम दूर रह सकते हैं ,रक्तचाप भी नियंत्रित हो जाता है ।जल का अणु भार 18 (अट्ठारह) है।
  • शुद्ध जल रंगहीन होता है, वह मीठा भी होता है, और नमक की मात्रा बढ़ने पर नमकीन भी होता है। जल एक घुलनशील पदार्थ है, जिसके कारण जल को महान विलायक भी कहा जाता है ।
  • पानी एक ऐसा यौगिक द्रव है जिनमें कई हाइड्रोसिल समूह होते हैं और जल में घुलनशील होते हैं। उदाहरणार्थ ग्लूकोज, चीनी ,क्योंकि यह जल में हाइड्रोजन बंध बनाते हैं ।
  • इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जल ही जीवन है।
Similar questions