Science, asked by kumarguptaa987, 1 month ago

पानी क्या है पानी कैसे बनता है पानी कहां से आता है​

Answers

Answered by guardianangelx
1

Answer:

जल या पानी एक आम रासायनिक पदार्थ है जिसका अणु दो हाइड्रोजन परमाणु और पीने के पानी के लाभ एक ऑक्सीजन परमाणु से बना है - H2O। यह सारे प्राणियों के जीवन का आधार है। आमतौर पर जल शब्द का प्रयोग द्रव अवस्था के लिए उपयोग में लाया जाता है पर यह ठोस अवस्था (बर्फ) और गैसीय अवस्था (भाप या जल वाष्प) में भी पाया जाता है।

  1. एक पैन लें उसमें पुदीने के पत्ते, धनिये के पत्ते, कटी हुई अदरक और हरी मिर्च डालें।
  2. इन्हें एक साथ पीसकर पेस्ट बना लें।
  3. इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमें इमली का गुदा, जीरा पाउडर, चाट मसाला, काला नमक और पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।
  4. तैयार किए गए पानी में बूंदी मिलाएं।

हमारी आकाशगंगा में कई ख़त्म हो रहे तारे होते हैं जो क्षुद्र ग्रह के अवशेष होते हैं. ठोस पत्थर के गोले के तौर पर ये किसी तारे पर गिर कर ख़त्म हो जाते हैं. तारों के वायुमंडल पर नज़र रखने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक क्षुद्र ग्रह पत्थर के बने होते हैं, लेकिन इनमें काफ़ी पानी भी मौजदू होता है.

Answered by trilokssm1977
0

Answer:

पानी वह चिझ है जिससे हमे जीवन मिलता है और प्राकृतिक रूप से बना है और पानी पृथ्वी और आकाश से हमे मिलता है ।

Explanation:

I hope to answer is right.

Similar questions