Hindi, asked by wwwashishchauhan001, 17 days ago

पानी कहानी के लेखक के अनुसार os की boond kiयात्रा का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by aashmandhingra
0

Answer:

लेखक द्वारा लिखित इस कहानी में पानी की उत्पत्ति का प्रारम्भ तब हुआ जब एक बड़ा उल्का पिंड या गृह सूर्य के पास से गुजरा तो उसकी गुरुर्त्वाकर्षण शक्ति से सूर्य का कुछ भाग टूट कर अलग हो गया। जिसे आगे चल कर हम लोगो ने पृथ्वी नाम दिया। सूर्य से पृथ्वी के अलग होने  के  कई  हज़ारो साल बाद हुआ जब पृथ्वी धीमे-धीमे ठंडी होना प्रारम्भ हुई तब हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के रसायनिक क्रिया से से पानी की उत्पत्ति हुई। पानी जमीन में सोख लिया जाता है फिर यही पानी अंदर ही अंदर पेड़ो की जड़ो में या किसी अन्य स्त्रोत तक पहुंच जाता है और फिर पेड़ो की पत्तियों द्वारा वाष्पीकरण से या ज्वालामुखी विस्फोट से ये वापस अपने अत्यंत सूक्ष्म रूप में परिवर्तित हो जाता है।

Hope it helps...

Similar questions