Hindi, asked by siddharthsapkota567, 2 months ago

पानी में जो अमृत-तत्त्व है, उसे कौन जानता है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
2

पानी में जो अमृत-तत्त्व है, उसे कौन जानता है ?​

पानी में जो अमृत तत्व है, उसका महत्व केवल वही व्यक्ति जान सकता है, जो धूप में अपना समय बिता चुका है, जो धूप में सूख चुका है। जो सदैव छाया में रहा है वह पानी के अमृत तत्व को नहीं जान सकता।

व्याख्या :

लेखक कि कहने का तात्पर्य यह है की पानी के अमृत तत्व आता जिंदगी के छोटे से छोटे सुख का महत्व और उसका सही आनंद सच्चा केवल वही जान सकता है, जिसने कष्टों को सहा है, विपत्तियों के झेला है। जिसने कभी कष्ट नही सहे, विपत्तियां नही झेलीं, जो केवल आराम की जिंदगी जिया है, वह सुखों के सच्चे आनंद को नहीं जान सकता।

Similar questions