Hindi, asked by ssivaprasad229, 9 days ago

पैन में कुछ स्याही बची थी, उसे साहिल ने जमीन पर छिड़क दिया। नई स्याही भरवाने के लिए दोनों दुकान पर पहुँचे ।

2. प्रस्तुत प्रसंग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य लिखें ।

3. बेला के उस दिन की डायरी कल्पना करके लिखें ​

Answers

Answered by shishir303
0

पैन में कुछ स्याही बची थी, उसे साहिल ने जमीन पर छिड़क दिया। नई स्याही भरवाने के लिए दोनों दुकान पर पहुँचे ।

प्रस्तुत प्रसंग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य लिखें ।

पटकथा का एक दृश्य...

बेला : एक पैन स्याही भर दो।

साहिल से पहले ही बेला ने कहा।

बेला के उस दिन की डायरी कल्पना करके लिखें ​

बेला की उस दिन की डायरी की कल्पना...

20.72017

आज पैन में स्याही खत्म होने पर जब मैं पैन में स्याही भरवाने के लिये दुकान पर गयी तो वहाँ साहिल मिला। वह भी अपने पैन में स्याही भरवाने आया था। मेरी उससे कुछ बात नही हुई। मैं चुपचाप अपने पैन में स्याही भरवाकर चली आई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions