पानी और इंसान के बीच होनेवाली बातचित को संवाद के रूप में लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
संवाद शब्द ‘वाद’ मूल शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगाने से बना है। संवाद का अर्थ है वार्तालाप या बातचीत। अर्थात् दो व्यक्तियों के बीच किसी विषय पर हुई बातचीत को संवाद कहते हैं। उनके मध्य हुई बातचीत को लिपिबद्ध करना ही संवाद-लेखन कहलाता है। अच्छा संवाद लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
संवाद सुनने वाले की उम्र, रुचि को ध्यान में रखना चाहिए।
वाक्यों का स्पष्ट, शुद्ध उच्चारण करना चाहिए। रोचकता और सहजता होनी चाहिए।
विषय पर पकड़ एवं संबद्धता होनी चाहिए।
मनोभावों को स्पष्ट करने के लि
Explanation:
your answer
Answered by
0
Answer:
यह सब हमारा ही तो करा-धरा है जो हम अब भुगत रहे हैं। इंसान के अपने ही लालच के कारण भू-जल का स्तर गिर गया है और कितनी ही नदियों में गंदगी मिलने के कारण उनका जल पीने योग्य नहीं रह गया । उर्मिला ; तुम ठीक कह रही हो कविता । हम लोग ही पानी का इतना दोहन कर रहे है कि पीने योग्य पानी का अभाव होने लगा हैं ।
Explanation:
Your ans
Similar questions