पेन और पेंसिल के बीच संवाद
Answers
Answer:
छुट्टियां खत्म हो गईं। राजू को कल से स्कूल जाना है। शाम को उसने अपना बैग तैयार किया, जिसमें किताबें और कॉपियों के साथ पेंसिल बॉक्स रखा। ऐसा कई बार हो चुका है कि राजू स्कूल बैग में पेंसिल बॉक्स रखना भूल गया। मम्मी तो स्कूल के लिए आने से पहले हर बार याद दिलाती हैं कि पेंसिल बॉक्स रखा या नहीं।
राजू बैग तैयार करके खेलने चला गया। वहीं बैग में रखे पेन और पेंसिल में इस बात को लेकर बहस होने लगी कि कौन ज्यादा अच्छा है। पेन ने कहा, मुझे स्कूल के साथ दफ्तरों में भी इस्तेमाल किया जाता है। बच्चे हो या बड़े, मेरे बिना किसी का काम नहीं चलता। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैंने जो लिख दिया, वह मिटाया नहीं जा सकता। मैं अपने लिखे पर टिका रहता हूं। मैं तुम्हारे से ज्यादा मजबूत और विश्वास करने लायक हूं पेंसिल। तुम तो केवल छोटे बच्चे इस्तेमाल करते हैं और तुम्हारा लिखा हुआ बार-बार मिटाया जाता है। इसका मतलब यह है कि तुम पर विश्वास नहीं किया जा सकता। तुम अपने लिखे हुए पर दृढ़ नहीं हो, इसलिए तुम्हें कम ही प्रयोग किया जाता है। क्या किसी ने कभी सुना है कि किसी महत्व वाले दस्तावेज पर पेंसिल से हस्ताक्षर किए गए हैं। पेन लगातार बोलकर पेंसिल का उपहास उड़ा रहा था।
Explanation:
please brain list of me