पानी पीटना का मुहावरा
Answers
Answer:
पानी पीटना का मुहावरा
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने जब कक्षा में रोहन को नक़ल करते पकड़ा तो वह पानी-पानी हो गया।
Explanation:
like and follow please mark it branlist
Concept
जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ में फंस जाता है। तो इसे मुहावरा कहते हैं या जब कोई शब्द समूह या वाक्यांश या वाक्यांश निरंतर अभ्यास के कारण सामान्य अर्थ दिए बिना विशेष अर्थ व्यक्त करना शुरू कर देता है, तो उसे मुहावरा कहा जाता है।
Explanation
यह पर जो प्रश्न दिया गया है वह सही नही है प्रश्न यह होंना चाहिए की पानी ऊपर का मुहावरा बताइये
जहा हम पानी को लेके काफी मुहावरे बता सकते है एवं उसपर वाक्य भी बना सकते है
उदाहरण के तौर पर हम एक वाक्य बना सकते है कि जब राहुल और रोहन के जघडे में रोहन की सच्चाई बाहर आई तब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया ।
यह पर मुहावरा यह है कि दूध का दूध और पानी का पानी होना।
यह पर हमने मुहावरे को उदाहरण के साथ समझा।
#SPJ3