Hindi, asked by navneetbeniwal2319, 1 year ago

पेङ -पौधों के अनियंत्रित कटाव को रोकने के लिए जिला अधिकारी को पत्र।

Answers

Answered by shrutiyadav99
45

Explanation:

सेवा में

जिला अधिकारी

नई दिल्ली

दिनाक xxxx

विषय : पेङ -पौधों के अनियंत्रित कटाव को रोकने के लिए पत्र

मोहोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मै xxxx का रहने वाला हूं।

मैन यह पत्र आपको सूचित करने के लिए लिखा है कि आज कल हमारे राज्य मैं पेड़ो का कटाव अनियंत्रित हो रहा है।

लोग जगह जगह पेड काटते नज़र आ रहे है। पेड पोधो की संख्या भी दिन पर दिन कम होती जा रही है। जिससे हमारे वातावरण पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। आपसे केवल इतना निवेदन है कि आप इस विषय पर अवश्य ध्यान देंगे। मै आपकी सदा ऋणी रहूंगी।

धन्यवाद

भारत देश की जिम्मेदार नागरिक

श्रुति यादव

Similar questions