Hindi, asked by reenarai25, 5 months ago

पानी पर एक स्वरचित कविता तैयार कीजिए |

Answers

Answered by palakmittal2208
3

आदमी तो आदमी

मैं तो पानी के बारे में भी सोचता था

कि पानी को भारत में बसना सिखाऊँगा

सोचता था

पानी होगा आसान

पूरब जैसा

पुआल के टोप जैसा

मोम की रोशनी जैसा

गोधूलि में उस पार तक

मुश्किल से दिखाई देगा

और एक ऐसे देश में भटकायेगा

जिसे अभी नक़्शे में आना है

ऊँचाई पर जाकर फूल रही लतर

जैसे उठती रही हवा में नामालूम गुंबद तक

यह मिट्टी के घड़े में भरा रहेगा

जब भी मुझे प्यास लगेगी

शरद में हो जायेगा और भी पतला

साफ़ और धीमा

किनारे पर उगे पेड़ की छाया में

सोचता था

यह सिर्फ़ शरीर के ही काम नहीं आयेगा

जो रात हमने नाव पर जगकर गुज़ारी

क्या उस रात पानी

सिर्फ़ शरीर तक आकर लौटता रहा ?

क्या-क्या बसाया हमने

जब से लिखना शुरू किया ?

उज़डते हुए बार-बार

उज़डने के बारे में लिखते हुए

पता नहीं वाणी का

कितना नुक़सान किया

पानी सिर्फ़ वही नहीं करता

जैसा उससे करने के लिए कहा जाता है

महज़ एक पौधे को सींचते हुए पानी

उसकी ज़रा-सी ज़मीन के भीतर भी

किस तरह जाता है

क्यात स्त्रियों की आवाज़ों में बच रही हैं

पानी की आवाज़ें

और दूसरी सब आवाज़ें कैसी हैं ?

दुखी और टूटे हुए हृदय में

सिर्फ़ पानी की रात है

वहीं है आशा और वहीं है

दुनिया में फिर से लौट आने की अकेली राह।

Answered by YOURDEADGIRL
6

Answer:

A Lewis electron dot diagram (or electron dot diagram or a Lewis diagram or a Lewis structure) is a representation of the valence electrons of an atom that uses dots around the symbol of the element. The number of dots equals the number of valence electrons in the atom.

check my bio

Similar questions