Hindi, asked by 9958698896, 11 months ago

पुनः रचना की अवसक्ता पर पर्कश डालिए

Answers

Answered by tanmaybhere100
2

हम स्वभावतः भाषा-व्यवहार में कम-से-कम शब्दों का प्रयोग करके अधिक-से-अधिक काम चलाना चाहते हैं। अतः शब्दों के आरंभ अथवा अंत में कुछ जोड़कर अथवा उनकी मात्राओं या स्वर में कुछ परिवर्तन करके नवीन-से-नवीन अर्थ-बोध कराना चाहते हैं। कभी-कभी दो अथवा अधिक शब्दांशों को जोड़कर नए अर्थ-बोध को स्वीकारते हैं। इस तरह एक शब्द से कई अर्थों की अभिव्यक्ति हेतु जो नए-नए शब्द बनाए जाते हैं उसे शब्द-रचना कहते हैं।

शब्द रचना के चार प्रकार हैं-

1. उपसर्ग लगाकर

2. प्रत्यय लगाकर

3. संधि द्वारा

4. समास द्वारा


tanmaybhere100: mark as brainliest
Similar questions