Hindi, asked by farnajbegum5120, 11 months ago

पानी से निकला दरख़्त एक, पात न पर डाल अनेक, एक दरखत की ठंडी छाया, नीचे एक बैठ ना पाया

Answers

Answered by santlalsharma20195
20

Answer:

पहेली: पानी से निकला पेड़ एक...

पानी से निकला पेड़ एक

पात नहीं पर डाल अनेक

इस पेड़ की ठंडी छाया

बैठ के नीचे उसको पाया

उत्तर- फव्वारा

santlal Sharma Katihar Bihar 854105

Answered by jitumahi898
0

पानी से निकला दरख़्त एक,

पात नहीं पर डाल अनेक,

एक दरखत की ठंडी छाया,

नीचे एक बैठ ना पाया।

उक्त पहेली का सही उत्तर है फव्वारा।

क्योंकि पानी की धार से निकले हुए फव्वारे की कई शाखाएं बन जाती है। जिस प्रकार एक वृक्ष की छाया बनती है ठीक उसी प्रकार फव्वारे के नीचे बैठने पर हमें ठंडी छाया की अनुभूति होती है।

फव्वारा हमेशा पहाड़ या चट्टान के एक छोर से होकर निकलता है और नीचे आकर नदी में मिल जाता है। जिससे नदी की धारा को प्रवाह मिलता है। नदियां जिनके छोर पे फव्वारे होगे है उनका प्रवाह अकसर साधारण से तेज देखा जाता है। अतः उक्त पंक्ति का जवाब फव्वारा होगा।

इसी प्रकार की और पहेलियों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

https://brainly.in/question/4889808

https://brainly.in/question/3274397

#SPJ3

Similar questions