पान वाले की क्या विशेषता थी इन हिंदी चैप्टर नेताजी का चश्मा क्लास 9
Answers
¿ पान वाले की क्या विशेषता थी ?
➲ ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में पानवाला कहानी का प्रमुख पात्र था। उसकी दुकान उसी चौराहे पर नेताजी की मूर्ति के सामने थी। पाने वाले के सिर पर गिने-चुने बाल थे, उसका रंग काला था और वह शरीर से मोटा था। उसकी तोंद निकली हुई थी और जब वह हँसता तो उसकी तोंद भी जोर जोर से हिलने लगती थी। पान खाने के कारण उसके दांत सड़कर काले पड़ गए थे। उसके मुंह में हर समय पान भरा रहता था और कोई भी बात करने से पहले वह मुंह में भरे पान को थूकता था। यह उसकी नियमित आदत थी। पान वाले को आसपास के क्षेत्र के हर व्यक्ति की पूरी जानकारी रहती थी और वह सब जानकारियों को बड़े चुटीले अंदाज में दूसरों को बताया करता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
https://brainly.in/question/16457651
बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाना क्या प्रदर्शित?
https://brainly.in/question/13094842
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पानवाले की विशेषताएं निम्नलिखित थी।
- पानवाला खुशमिजाज प्रवृत्ति का इंसान था।
- उसका रंग काला तथा शरीर मोटा था।
- उसके सर पर बाल बहुत कम थे।
- पान वाला बहुत पान खाता था इसलिए उसके दांत काले - लाल हो चुके थे।
- उसका मुंह हमेशा पान से भरा रहता था।
- पानवला कैप्टन को लंगड़ा तथा पागल कहता था किन्तु कैप्टन पान वाले से अधिक बुद्धिमान था।