पान वाले ने हालदार साहब को किस का फोटो छपवाने के लिए कहा?
Answers
Explanation:
nimnalikhit vakyon mein mishr vakya ka kaun sa udaharan hai question number 6
पान वाले ने हालदार साहब को किस का फोटो छपवाने के लिए कहा?
पान वाले ने हालदार साहब को कैप्टन चश्मे वाले का फोटो छपवाने के लिए कहा था।
जब हालदार साहब ने जिज्ञासावश पानवाले से नेता जी की मूर्ति पर रोज नया नया चश्मा लगा होने का कारण पूछा, तब पानवाले ने हालदार सब को बताया कि यह काम कैप्टन चश्मे वाला करता है। तो हालदार को यह लगा कि कोई चश्मे बेचने वाला व्यक्ति नेताजी की आजाद हिंद फौज में कोई कैप्टन रहा होगा, इसी कारण उसे कैप्टन चश्मे वाला कहते हैं। अपनी इसी जिज्ञासा का समाधान करने के लिए जब उन्होंने पान वाले से पूछा कि वह कैप्टन चश्मे वाला, क्या नेताजी की आजाद हिंद फौज में कोई सिपाही या कैप्टन था। तब पानवाला हंसा और बोलने लगा, साहब, वह लंगड़ा क्या फौज में जाएगा। पागल है वो, वह देखो आ रहा है, आप उसी से बात कर लो। उसका फोटो-फोटो छपवा दो कहीं। इस तरह पान वाले ने कैप्टन चश्मे वाले का फोटो छपवाने की बात कही की थी।
#SPJ3
Learn more...
कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
https://brainly.in/question/16457651
कौन सी बात पानवाले के लिऐ मजेदार और हालदार साहब के लिऐ चकित और दृवित करने वाली है?
https://brainly.in/question/1271602