Hindi, asked by ghoshrupa2940, 11 months ago

पान वाले ने मूर्ति के चश्मे बदलने का क्या कारण बताया

Answers

Answered by bhatiamona
2

पान वाले ने मूर्ति के चश्मे बदलने का क्या कारण बताया?

नेता जी का  चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | यह एक प्रसिद्ध कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |

पान वाले ने मूर्ति के चश्मे बदलने यह कारण बताया , जब हालदार ने पाने वाले से पूछा यह रोज़ मूर्ति के चश्मे कौन  बदलता है तब पण वाले ने बोला की मूर्ति के चश्मे कैप्टन नाम का चश्म वाला बदलता है| उसे नेता जी मूर्ति बिना चश्मे की अच्छी नहीं लगती थी|

कैप्टन की एक चश्मे की एक छोटी से दुकान थी| उसके अंदर देश के प्रति भावना बहुत भावना थी| वह शारीरिक रूप से कमज़ोर था इसलिए वह फोज में नहीं जा सका| पालन वाला उसे पागल कहता था|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3588165

हालदार साहब के लिए कौन सा कौतुहल दुर्दमनीय हो उठा जिसे पान वाले से पूछे वह नहीं रह सके?

Similar questions