'पाणिनी कालीन भारत' किस विधा की रचना है?
Answers
Answered by
0
mujhe nahi pata bro....
Answered by
1
Answer:
पाणिनी कालीन भारत' आलोचना ग्रन्थ विधा की रचना है.
पाणिनि (7०० ई॰पू॰) संस्कृत भाषा के सबसे बड़े वैयाकरण हुए हैं। इनका जन्म तत्कालीन उत्तर पश्चिम भारत के गान्धार में हुआ था। इनके व्याकरण का नाम अष्टाध्यायी है जिसमें आठ अध्याय अतः चार सहस्र सूत्र हैं।संस्कृत भाषा को व्याकरण सम्मत रूप देने में पाणिनि का बहुत बड़ा योगदान अतुलनीय माना जाता है। अष्टाध्यायी केवल व्याकरण ग्रन्थ नहीं है। अपितु इसमें प्रकारान्तर से तत्कालीन भारतीय समाज का पूरा चित्र व्याप्त है। उस समय के भूगोल, सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा और राजनीतिक जीवन, दार्शनिक चिन्तन, खान-पान, रहन-सहन आदि के प्रसंग जगह जगह पर अंकित हैं।
Similar questions