Hindi, asked by Anand111, 1 year ago

पुनरावृत्ति का संधि विच्छेद

Answers

Answered by mchatterjee
8
संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद हैैै।
दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं। इस मिलावट को समझकर वर्णों को अलग करते हुए पदों को अलग-अलग कर देना संधि-विच्छेद है। हिंदी भाषा में संधि द्वारा संयुक्त शब्द लिखने का सामान्य चलन नहीं है। पर संस्कृत  में इसके बिना काम नहीं चलता है।

पुनरावृत्ति का संधि विच्छेद होगा--

पुनर+आवृत्ति।
Answered by SK6731
4

पुन: + आवृति

This is correct.

इस सन्धि को विसर्ग सन्धि कहते हैं ।

Similar questions