पानवाला कैप्टन की जीवन वृत्त पर खिल्ली उड़ाता रहा किंतु कैप्टन के ना रहने पर उसके मरने के बाद हाल दास आपको बताते हुए उसकी आंखों आंखें भी नम हो गई इस घटना को पान वाले पान वाले के बारे में क्या पता चलता है
Answers
Answered by
3
Answer:
कैप्टन की मृत्यु की बात पर पानवाले का उदास हो जाना और सर झुका कर आँसू पोछना इस बात को प्रकट करता है कि पानवाले के ह्रदय में कैप्टन के प्रति गहरी आत्मीयता की भावना थी। कहीं-न-कहीं उसके मन में भी कैप्टन की देशभक्ति के लिए श्रद्धा थी जिस कारण कैप्टन के मर जाने पर वह दुखी हो गया।
Similar questions