पेड़ और पक्षी के बीच एक काल्पनिक संवाद लिखिए |
Answers
पेड़:-आओ चिड़िया मेरे घर में तुम्हारा स्वागत है।
पक्षी:-मेरा नाम चुलबुल है, मैं आपके टहनियों पर घोंसला बनाना चाहती हूँ!
पेड़:-बिलकुल बनाओ क्यो नहीं!
चुलबुल:-धन्यवाद!मेरे मन में एक प्रश्न है।
पेड़:-हाँ,पूछो।
चुलबुल:-जब वसंत ऋतु आती है तब सब पंछी आप के पास आ जाते है,पर जब शरद ऋतु आती है तो आप अकेले रह जाते है,ऐसा क्यो होता है?
पेड़:-देखो जब वसंत ऋतु होती है तो मेरे पास बहुत सारे फल एवं पत्ते होते हैं,जिससे सब का मन मोहित हो जाता है एवं वे मेरे पास आ जाते है उसी के विपरीत जब शरद ऋतु आती है तो मेरे सारे पत्ते झड़ जाते हैं एवं मैं कोई भी फल नही दे पाता,इसिलिए।
चुलबुल:-ओह!तब तो सब अपने स्वार्थ के लिए आपके पास आते है।
पेड़:-नही,ऐसी बात नही हैं,जब मेरे पास पत्ते नहीं होंगे तो मेरी टहनियाँ भी सूख जाएंगी एवं जल्दी-जल्दी टूटने लगेंगी इसी कारण कोई भी पक्षी मेरे ऊपर अपना घोसला नहीं बनाएगा कहीं उनका घोंसला टूट नीचे टूट कर गिर ना जाए।
चुलबुल:-ओह!तो यह बात है,आपका धन्यवाद।
#CarryOnLearning