History, asked by mansir957, 2 months ago

पोप के राज्य की राजधनी कहां थी?
(A) रोम
(B) सार्जीनिया
(C) पीडमांट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं​

Answers

Answered by SpaceX100
0

Answer:

Vatican City

Explanation:

Many people will say that Rome was the capital city of Pope they are not totally wrong because during Roman Empire the Vatican city was enclaved within Rome . But if you want a particular answer then Vatican city should be the correct answer. Now, the first question should arise in your mind is that Vatican City is a country then how it was enclaved within Rome which is in Italy . So , my friend Vatican City gain its freedom from Italy in 1929 by Lateran Treaty and became a distinct Country.

Hope this will help you and will enhance your knowledge.

Answered by mukeshchandpanchal99
0

Answer:

d is the answer

Explanation:

रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्म गुरु, रोम के बिशप एवं वैटिकन के राज्याध्यक्ष को पोप कहते हैं। 'पोप' का शाब्दिक अर्थ 'पिता' होता है। यह लैटिन के "पापा" (papa) से व्युत्पन्न हा है जो स्वयं ग्रीक के पापास् (πάπας, pápas) से व्युत्पन्न है। इस समय pope frncis naye इस पद पर आसीन हैं।

बेनेडिक्ट सोलहवें - २६५वें तथा वर्तमान पोप

रोमन काथलिक चर्च के परमाधिकारी को संत पापा (पिता) 'होली फादर' अथवा पोप कहते हैं। ईसा से अपने महाशिरूय संत पीटर को अपने चर्च का आधार तथा प्रधान 'चरवाहा' नियुक्त किया था और उनको यह भी सुस्पष्ट आश्वासन दिया था कि उनपर आधारित चर्च शताब्दियों तक बना रहेगा। अत: ईसा के विधान से संत पीटर का देहांत रोम में हुआ था, इसलिये प्रारंभ ही से संत पीटर के उत्तराधिकारी होने के कारण रोम के बिशप समूचे चर्च के अध्यक्ष तथा पृथ्वी पर ईसा के प्रतिनिधि माने गए थे। इतिहास इसका साक्षी है कि रोम के बिशप के अतिरिक्त किसी ने कभी संत पीटर का उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं किया। किंतु प्राच्य चर्च के अलग होते जाने से तथा प्रोटेस्टैंट धर्म के उद्भव से पोप के अधिकारी के विषय में शताब्दियों तक वाद विवाद होता रहा, अंततोगत्वा वैटिकन की प्रथम अधिकार रखते हैं। वे ईसा की शिक्षा के सर्वोच्च व्याख्याता हैं और चर्च के परमाधिकारी की हैसियत से धर्मशिक्षा की व्याख्या करते समय भ्रमातीत अर्थात्‌ अचूक हैं।

पोप वैटिकन राज्य के अध्यक्ष हैं तथा उनके देहांत पर कार्डिनल उनके उत्तराधिकारी को चुनते हैं

Similar questions