Hindi, asked by coolanubhav5985, 5 hours ago

पाप की विनम्रता का सुधारक पर प्रभाव

Answers

Answered by bhatiamona
1

पाप की विनम्रता का सुधारक पर प्रभाव :

पाप की विनम्रता का सुधारक पर प्रभाव यह पड़ता है कि पहले वह चौंकता है, फिर आपकी विनम्रता से वह कोमल पड़ जाता है। फिर धीरे-धीरे उसका वेग शांत हो जाता है और जब उसका वेग शांत हो जाता है, तब वातावरण में सुकुमारता छा जाती है।

'पाप के चार हथियार' निबंध कन्हैयालाल मिश्र द्वारा प्रभाकर द्वारा लिखा गया एक निबंध है। जिनमें उन्होंने पाप के चार हथियार के विषय में विवेचन किया है।

ये हथियार हैं उपेक्षा, निंदा, हत्या और श्रद्धा।

लेखक के अनुसार पाप की विनम्रता का सुधारक पर प्रभाव पड़ता है कि किसी बुराई के विरुद्ध सुधारक लोगों को कोई बात कहता है, तो लोगों को उसकी यह बातें पागल व्यक्ति की बकवास लगती है। जिन्हे वो सुनना नहीं चाहते। वो कभी उसकी बात सुन लेते हैं। उसकी निंदा करते हैं धीरे-धीरे जब सुधारक अपना स्वर और मजबूत करता हैस तब लोग उसके खिलाफ हो जाते हैं और सुधारक की हत्या भी हो जाती है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/48079048

पाप का ब्रह्मास्त्र है-

1: उपेक्षा 2: निंदा 3: श्रद्धा

https://brainly.in/question/48208151

हत्या के बाद सुधारक के बनने लगते है।

Similar questions